इसराइल के डिफेंस मिनिस्टर ने खामेनई के खिलाफ खुलेआम डेथ वारंट जारी कर दिया है। नेतन्याहू ने भी चेताया—अब इसकी कीमत चुकानी होगी। जंग तेज़ी से बढ़ रही है और सबकी निगाहें अमेरिका पर हैं। क्या अमेरिका अब सीधे कूदेगा? ईरान ने साफ कर दिया है—अगर अमेरिका उतरा, तो हमारे पास भी जवाब तैयार है। तो क्या ईरान कभी झुकेगा नहीं?