18वीं संसद के लिये चुनाव प्रचार खत्म । सातवें चरण के लिये मतदान 1 जून को । 4 जून को मतगणना । इसने लंबे चुनाव का क्या है नतीजा । कौन जीतेगा, कौन हारेगा ? बीजेपी की सरकार या INDIA की ? आशुतोष के साथ चर्चा चंद्रचूड़ सिंह, नरेश कौशिक, मयंक छाया, यशोवर्धन आजाद और समीर चौगांवकर।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।