जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार ख़त्म होते ही 2019 में केदारनाथ और 2014 में प्रतापगढ़ गए थे, उसी तरह इस बार कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुँचे हैं। विपक्षी दलों की आपत्ति के बावजूद पीएम की यह यात्रा हो रही है। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से अपनी शिकायत में कहा है कि साइलेंट पीरियड में कोई भी नेता प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है।