क्या मोदी चला पायेंगे गठबंधन की सरकार?
मोदी की गठबंधन सरकार बनना निश्चित है लेकिन क्या नीतीश और नायडू पर किया जा सकता है भरोसा? क्यों योगी पर बनेगा दबाव कि वो यूपी में भारी हार की ले ज़िम्मेदारी ? क्या वो फडनवीस की तरह देंगे इस्तीफ़ा? और क्या मोदी चला पायेंगे गठबंधन की सरकार ? आशुतोष ने की वरिष्ट पत्रकार भूपेन्द्र चौबे से बात।