क्या इंडिया गठबंधन खुदकुशी पर उतारू है?
क्या इंडिया गठबंधन खुदकशी पर उतारू है? एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ़ लड़ाई क्यों नहीं लड़ रहा? घटक दल सड़कों पर कब उतरेंगे? क्या काँग्रेस राहुल गाँधी के भरोसे है? क्या क्षेत्रीय दल अति आत्मविश्वास के शिकार हैं? क्या मोदी के हमलों के सामने वह लाचार हो गया है?