मोदी BJP की मजबूती और कमज़ोरी दोनों?
मोदी बीजेपी की सबसे बडी ताकत है और क्या वो बीजेपी की सबसे बड़ी कमजोरी भी ? क्या मोदी के बगैर बीजेपी राज्यों के चुनाव जीत सकती है ? और क्या मोदी राज्यों में बीजेपी को चुनाव जिता पाते हैं जैसे वो लोकसभा का चुनाव जिताते हैं ? आशुतोष ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस के एडिटोरिएल डायरेक्टर प्रभु चावला से बात की ।