महाराष्ट्र: राहुल के जाल में फँस गई BJP?
महाराष्ट्र में संविधान बचाओ मुद्दे की वापसी हो गई है । राहुल की संविधान की किताब को अर्बन नक्सल की लाल किताब बता दिया । कांग्रेस ने इसे बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करार दिया है। इस मुद्दे से ही लोकसभा में बीजेपी को नुकसान हुआ था । क्या फिर होगा नुकसान ? आशुतोष ने मुंबई से संदीप सोनवलकर से की बात ।