राहुल गांधी की नई रणनीति कमाल कर रही?
राहुल गांधी ने नई रणनीति बना ली है। वे नए नए मुद्दों पर वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दे रहें है जिसे समानांतर मीडिया उठा ले रहा है और मुख्यधारा का मीडिया हलकान है। इसका राजनीतिक असर भी काफी हो रहा है। आज की जनादेश चर्चा।