महाराष्ट्र: ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री की डील हुई थी या नहीं?
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में क्यों ठन गई? इस्तीफ़ा देते ही फडणवीस ने क्यों कह दिया कि शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल के मुख्य मंत्री की बात नहीं हुई थी? फिर उद्धव ठाकरे लगातार इसकी बात क्यों करते रहे हैं? फिर झूठ कौन बोल रहा है? सत्य हिंदी पर देखिए आशुतोष की बात।