महाराष्ट्र झारखंड में चुनाव हो रहे है । बीजेपी और इंडिया की तरफ़ से जम कर दावे किये जा रहे हैं और तीखे हमले भी हो रहे है । इस बीच ओपिनियन पोल भी अपने दावे कर रहे हैं ? कितने सच होंगे या फिर ग़लत साबित होंगे ? आशुतोष के साथ चर्चा में मदन मोहन झा, संदीप सोनवलकर, प्रथमेश पाटिल और वाहिद अली खान ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।