मणिपुर: हिंसा जारी, हालात बद से बदतर होते जा रहे!
मणिपुर के लोगों की दुर्दशा के प्रति मोदी सरकार द्वारा दिखाई गई घोर उदासीनता किसी को भी आश्चर्यचकित करने पर मजबूर करती है कि क्या सुदूर उत्तर-पूर्वी राज्य उस "नए" भारत का हिस्सा नहीं है जिसके बारे में सत्तारूढ़ भाजपा बात करती रहती है। हिंसा में कोई कमी आना तो दूर, हालात बद से बदतर होते दिख रहे हैं।