इस बार के MCD चुनाव में कौन बाजी मार रहा है?
आप को पिछली बार MCD चुनाव में ज़बर्दस्त हार का सामना करना पड़ा था । लोकसभा में सूपड़ा साफ़ हो गया । विधानसभा में जीत ज़रूर मिली । लेकिन क्या इस बार वो MCD जीत पायेंगे ? क्या है केजरीवाल की लोकप्रियता का हाल ? लोकनीति और CSDS का सर्वे का क्या है नतीजा ? आशुतोष ने जाना लोकनीति के संदीप शास्त्री से