पहलगाम हमले के दस दिन हो गये हैं। इस घटना ने बीजेपी के राष्ट्रवाद को चोट दी हैं। कैसे इस हादसे से उबरेगी बीजेपी या फिर इस हमले को भी अपने फायदे के लिये इस्तेमाल करेगी ? क्या पार्टी मोदी और सरकार के साथ है ? कितना समर्थन RSS का है सरकार को ?