क्या अब राहुल की वापसी से राजनीति बदलेगी?
तक़रीबन पाँच महीने के बाद राहुल गांधी फिर से सासंद बन गये है । अविश्वास प्रस्ताव पर अब वो बोलेंगे । क्या वो फिर मोदी पर हमला करेंगे ? क्या राहुल की वापसी मोदी की निजी हार है ? आख़िर क्यों उनकी सासंदी खत्म करने की जल्दी थी ? क्या अब राहुल की वापसी से राजनीति बदलेगी ?