कांग्रेस पार्टी के भीतर क्या चल रहा है? मानसून सत्र और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान मनीष तिवारी और शशि थरूर को क्यों किया गया नजरअंदाज़? मनीष तिवारी के फिल्मी ट्वीट और रहस्यमयी बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। क्या राहुल गांधी मजबूत आवाज़ों को साइडलाइन कर रहे हैं? देखिए इस अंदरूनी खींचतान की पूरी कहानी।