क्या नीतीश कुमार लालू यादव के साथ जाएंगे?
जनता दल युनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि नीतीश प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं । इस प्रस्ताव की ज़रूरत क्यों पड़ी ? क्या वो बीजेपी को गच्चा देंगे या लालू का हाथ थामेंगे ? क्या है नीतीश का इरादा ? आशुतोष के साथ चर्चा में ओंकारेश्वर पांडेय, समी अहमद, रवि रंजन और सतीश के सिंह ।