बजट क्या सरकार बचाने के लिये लाया गया है?
मोदी का बजट । तीसरे टर्म में पहला । नौकरी पर ज़ोर । बिहार आंध्र पर ख़ास मेहरबान सौग़ातों की बौछार । क्या ये बदले मोदी है या फिर सरकार बचाने के लिये नीतीश नायडू के सामने सरेंडर ? मोदी की नई राजनीति या पहले हालात में मजबूर ? आशुतोष के साथ चर्चा में नीरजा चौधरी, अजय आशिर्वाद, सतीश के सिंह और करन वर्मा ।