PM मोदी का अपमान विवाद: बीजेपी की क्या है रणनीति?
रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक नारों का विवाद और संसद में मचा हंगामा—क्या ‘वोट चोरी’ जैसे असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नैरेटिव बदला गया? वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष बता रहे हैं इस सियासी शोर के पीछे की रणनीति।