क्या ‘राष्ट्र-विरोधी’ की आड़ में सेंसरशिप? CJI के आदेश पर बड़ी बहस!
सुप्रीम कोर्ट के यूज़र-जनरेटेड कंटेंट को प्री-स्क्रीन करने के सुझाव पर देश में नई बहस छिड़ गई है। क्या यह सुरक्षा की दिशा में कदम है या डिजिटल सेंसरशिप की शुरुआत? आशुतोष बताते हैं कि उन्हें क्यों 1975 की याद दिलाता है ये निर्देश?