लोकसभा में नये स्पीकर का चुनाव । ओम बिडला फिर से सँभालेंगे कुर्सी । राहुल भी नये रोल में । अब वो नेता विपक्ष बने । प्रधानमंत्री और राहुल ने मिलाया हाथ । क्या रोल नये रोल में खरा उतरेंगे ? क्या वो मोदी के लिये बनेंगे मुसीबत ? क्या समूचा विपक्ष राहुल को मानेगा अपना नेता ? आशुतोष के साथ चर्चा में अफरीदा रहमान अली, माधवन नारायण, विनोद अग्निहोत्री, करन वर्मा और अफ़रोज़ आलम ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।