वसुंधरा गुट को किनारे करना BJP को भारी पड़ेगा?
चुनाव के पहले राजस्थान बीजेपी में घमासान मचा है । वसुंधरा कैंप को हाशिये पर डालने की कोशिश लगातार हो रही है । अब उनके सहयोगी और पूर्व विधानसभा स्पीकर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है । क्या है इसके मायने ? आशुतोष के साथ चर्चा में विजय विद्रोही और अनिल शर्मा ।