सिंध विवाद: राजनाथ के बयान का सच! क्या भारत दुनिया से अलग-थलग होगा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ‘सिंध भारत में मिलेगा’ बयान ने भारत–पाक रिश्तों में नई हलचल पैदा कर दी है। क्या यह केवल राजनीतिक बयानबाज़ी है या ‘अखंड भारत’ की ओर बढ़ता कोई संकेत? पाकिस्तान की तीखी प्रतिक्रिया, अंतरराष्ट्रीय चिंताओं और भारत की वैश्विक साख पर इसके असर का बेबाक विश्लेषण।