चुनाव 2024: विदेशी साजिश को मुद्दा बनाने की कोशिश?
पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड। फिर स्मृति ईरानी और अब विदेश मंत्री जयशंकर । क्यों बीजेपी को सता रहा है विदेशी हाथ ? क्यों वो अड़ानी, बीबीसी फिल्म और जार्ज सोरोस में देख रहे हैं विदेशी साजिश ? क्या यही होगा बीजेपी का 2024 चुनाव का सबसे बड़ा नारा और मुद्दा ? क्या बीजेपी वाकई नर्वस है?