नाथुराम गोडसे को देशभक्त कहने वाले बयान पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर को माफ़ी क्यों माँगनी पड़ी? वह भी तब जब चौतरफ़ा ज़बरदस्त दबाव पड़ा। क्या माफ़ी माँगने से उनका गोडसे प्रेम कम हो जाएगा? बार-बार वह गोडसे को देशभक्त कहती रहती हैं? देखिए सत्य हिंदी पर शैलेश की रिपोर्ट में।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक