Sanchar Saathi: कहीं ये नया Pegasus तो नहीं?
क्या Sanchar Saathi ऐप वाकई सुरक्षा कवच है, जैसा कि सरकार दावा करती है, या यह निजता पर हमला कर मास सर्विलांसका नया रास्ता है? इस ऐप को हटाने या बंद करने का विकल्प नहीं है और इसे कॉल, कैमरा, लोकेशन और मैसेज तक पहुंच चाहिए, जिसके कारण देश में सवालों का तूफान है। विपक्ष इसे 'नया Pegasus' बता रहा है।