कोरोना के क़हर के बीच अपने धन की सुरक्षा साथ मन की शांति भी बहुत ज़रूरी है! फ़्रैंकलिन के छह फंड बंद होने की खबर ने बहुतों की नींद उड़ा दी है। क्या अब सारे म्यूचुअल फंड ख़तरे में हैं? आपको क्या करना है? आलोक जोशी ने पूछा जाने माने फाइनेंशियल प्लानर और योगिक वेल्थ के लेखक गौरव मशरूवाला से।