कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया के शेयर बाज़ारों में हाहाकार मचा हुआ है। भारत के शेयर बाज़ार पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा है। गुरुवार को सेंसेक्स 2707 और निफ़्टी 809 अंक तक गिर गया। ऐसे समय में निवेशक को क्या करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने बात की सीएनबीसी आवाज़ के पूर्व संपादक आलोक जोशी से।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।