नागरिकता क़ानून के विरोध के लिए शाहीन बाग़ देश से विदेश तक चर्चा क्यों है? देश भर में लोग सड़कों पर क्यों है? जिन लोगों ने जिस सरकार को प्रचंड बहुमत दिया था उसी के ख़िलाफ़ लोग क्यों हैं? सत्य नडेला क्यों बोल रहे हैं। तीस हज़ारी कोर्ट ने विरोध के अधिकार और संसद में चर्चा को लेकर क्यों टिप्पणी क्यों की? देखिए आशुतोष की बात।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।