शरद पवार ने वारिस का एलान कर ही दिया। सुप्रिया सुले के साथ प्रफुल्ल पटेल भी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। लेकिन क्या करेंगे अजित पवार? एनसीपी और महाराष्ट्र की राजनीति पर इसका क्या असर होगा? आलोक जोशी के साथ ज्ञानेश वाकुडकर, वाहिद अली खान, रवि किरण देशमुख और सतीश के सिंह।