शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं । उनके सामने है मल्लिकार्जुन खड़गे । जिन्हें सोनिया गांधी की पसंद बताया जा रहा है । थरूर क्यों चुनाव लड़ रहे हैं ? हारने के लिये ? क्या है उनका एजेंडा ? कैसे बदलेंगे कांग्रेस अगर जीते तो ? आशुतोष ने की उनसे ख़ास बातचीत ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।