‘अयोध्या - राम जन्मभूमि- बाबरी मसजिद का सच’ किताब के लेखक शीतला सिंह ने दावा किया है कि देवरस ने विहिप के महामंत्री अशोक सिंघल को इस बात पर डाँट लगाई थी कि वे राम मंदिर निर्माण पर कैसे तैयार हो गए। उन्होंने और क्या-क्या दावे किए, यह जानने के लिए पढ़िए शीतला सिंह के साथ वी. एन. दास की बातचीत।