हिंदूवादी vs धर्मनिरपेक्ष: कैसे पटेगी शिवसेना-कांग्रेस की वैचारिक खाई?
विरोधी विचारधाराओं के गठजोड़ से बनी उद्धव सरकार कितने दिन तक चल पाएगी? शिवसेना हिंदूवादी है तो एनसीपी और कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष। क्या न्यूनतम साझा कार्यक्रम से यह खाई पट जाएगी? कहीं इसका भी हश्र कर्नाटक सरकार की तरह तो नहीं हो जाएगी? सत्य हिंदी पर देखिए शैलेश की रिपोर्ट।