शिवराज सिंह चौहान क्या बग़ावत के मूड में हैं?
शिवराज सिंह चौहान क्या बग़ावत के मूड में है ? क्या वो CM फ़ेस नहीं बनाये जाने पर मोदी से नाराज़ है ? क्यों उन्होंने पूछा कि मोदी को प्रधानमंत्री फिर बनना चाहिये या नहीं ? क्या बीजेपी उनके बगैर चुनाव जीत सकती है या नहीं ? आशुतोष ने मध्यप्रदेश के पाँच बजे अखबारो के संपादक रहे राकेश पाठक से बात की।