SIR विवाद- घिरे ज्ञानेश! चुनाव आयुक्त संधू की 'चेतावनी' हटाई!
SIR विवाद एक बार फिर गहराता दिख रहा है। इंडियन एक्सप्रेस के खुलासे के बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि चुनाव आयोग के ड्राफ्ट आदेश में मौजूद नागरिकता अधिनियम (Citizenship Act) का ज़िक्र और चुनाव आयुक्त संधू की चेतावनी आखिर अंतिम आदेश से क्यों हटा दी गई?