SIR का काला सच: टारगेट के दबाव में मरते कर्मचारी?
क्या चुनाव सुधार की कीमत कर्मचारियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी? 'बेबाक मुकेश' के इस एपिसोड में देखिए दिल दहला देने वाली रिपोर्ट, जहां SIR के अत्यधिक दबाव में महज 22 दिनों में 25 BLOs (बूथ लेवल ऑफिसर्स) की मौत हो गई है। चुनाव आयोग की सुस्त कार्यप्रणाली और सुप्रीम कोर्ट की चुप्पी पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं।