छठे चरण का चुनाव: क्या आत्ममुग्ध हैं मोदी जी?
12 मई यानी रविवार को छठे चरण का मतदान हुआ। इसी दौरान सातवें चरण के चुनाव प्रचार में मोदी ने कई बातें कहीं। उनकी बातों से सवाल उठता है कि क्या आत्ममुग्ध हैं मोदी जी? इस मुद्दे पर देखिये वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह का विश्लेषण।