धनखड़ की चुप्पी का राज़? | उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का असली सवाल
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के बीच सबसे बड़ा रहस्य है- जगदीप धनखड़ की चुप्पी। इस्तीफ़े के बाद 50 दिन बीत चुके हैं लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं कहा। क्या ये आरएसएस से नज़दीकी का दंड है? क्या मोदी सरकार से नाराज़गी का संकेत है? या फिर 25 सितंबर को उनकी चुप्पी टूटेगी? आशुतोष करेंगे इस रहस्य का खुलासा "आशुतोष की पैनी नज़र" में।