ट्रम्प की धमकी, BRICS देशों पर 10% ज़्यादा टैक्स लगाएँगे
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की BRICS पर 10% टैक्स की धमकी से वैश्विक व्यापार और भारत की नीति पर असर पड़ सकता है। भारत संतुलन साधने की कोशिश में है। यह धमकी राजनीतिक हो सकती है, लेकिन इससे आर्थिक स्थिरता और सप्लाई चेन पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।