UGC नियमों पर बवाल! आशुतोष ने बताया असली कारण!
UGC के नए इक्विटी नियमों को लेकर देशभर में सवर्ण संगठनों का विरोध तेज हो गया है। प्रदर्शन, इस्तीफ़े और कानूनी चुनौती के बीच सवाल उठ रहा है — क्या ये नियम भेदभाव रोकने के लिए ज़रूरी हैं या “रिवर्स डिस्क्रिमिनेशन” को बढ़ावा देंगे? ‘आशुतोष की पैनी नज़र’ में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष बता रहे हैं कि विरोध क्यों हो रहा है?