आज बसपा के कद्दावर नेता लालजी वर्मा से लेकर रामअचल राजभर तक सपा के मंच पर आए और सपा को सत्ता में लाने की जमीनी कवायद की जानकारी दी .हालांकि सपा में भाजपा के भी कुछ नेता शामिल हुए . यूपी में जमीन पर जातीय समीकरण किधर जा रहा है इसी पर आज की जनादेश चर्चा .