बहराइच दंगा: BJP की हवा ख़राब हुई या होगा फायदा?
यूपी उपचुनाव पर बहराइच दंगों का साया । नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान । 23 को नतीजे । लेकिन लोकसभा के बाद यूपी में बीजेपी फिर हारी तो योगी का हटना तय हो जायेगा ? क्या बहराइच दंगों मे बीजेपी की हवा ख़राब की है या फिर होगा फायदा ? आशुतोष के साथ चर्चा में सिद्धार्थ कलहंस, शीतल पी सिंह और प्रो रविकांत ।