BJP के निशाने पर राहुल गांधी ही क्यों रहते हैं?
बीजेपी राहुल पर हमला करने का कोई मौक़ा नहीं खोती । वैसे वो राहुल को नासमझ कैजुअल मौसमी नेता कहती है । अगर राहुल में दम नहीं है तो इतना डिस्क्रेडिट करने की ज़रूरत क्यों हैं ? क्या राहुल से नफ़रत है या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता?