दिल्ली में सिर्फ गर्मी ही नहीं, सियासी पारा भी चढ़ा! राहुल गांधी के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों का ‘वोट चोरी’ के खिलाफ संसद से सड़क तक मार्च, पुलिस ने रोका और हिरासत में लिया। अखिलेश यादव बैरिकेड फांदकर निकले, प्रियंका गांधी का हमला — “ये सरकार डरपोक है!”