इसराइल और हमास की जंग अब ख़त्म होगी?
हमास के प्रमुख याह्या सिनवार की मौत । इज़राइल में जश्न । नेतन्याहू ने कहा कि जंग कल ख़त्म हो सकती है अगर वो हमास बंधकों को रिहा करे और सरेंडर । अमेरिका ने भी नेतन्याहू पर दबाव बढ़ा दिया है? तो क्या जल्द ख़त्म होगी जंग ? आशुतोष के साथ चर्चा में बीबीसी के पूर्व पत्रकार नरेश कौशिक और IDSA की मीना सिंह राय ।