चुनाव में बुरी हार / लेकिन अभी तक किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली । क्या है भविष्य? कैसे बीजेपी का करेगी मुकाबला ? क्या 2024 में है कोई उम्मीद ? क्या है कांग्रेस का फ़्यूज़न प्लान ? या फिर कोई भी प्लान नहीं ? क्या वो बीजेपी की तरह बूढ़े नेताओं को हटा नया खून ला पायेगी ? आशुतोष के साथ चर्चा में संजय कुमार, रोहित चंदावरकर, शीतल पी सिंह और विनोद अग्निहोत्री
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।