शंकराचार्य vs योगी:केशव मौर्य की एंट्री से बढ़ा तनाव
यूपी की राजनीति में संत बनाम सत्ता की टकराहट तेज हो गई है। शंकराचार्य के तीखे बयानों ने सीएम योगी को सीधे निशाने पर ला दिया है, वहीं केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री लायक बताने से सियासी समीकरण बदलते दिख रहे हैं। क्या यह हिंदुत्व बनाम हिंदुत्व की लड़ाई है? वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष समझा रहे हैं कि पर्दे के पीछे कैसे चल रहा है सत्ता का खेल