इस वक़्त भारत निर्वाचन आयोग लगातार चर्चा में बना हुआ है। लोकसभा में नेता, प्रतिपक्ष, राहुल गांधी लंबे समय से निर्वाचन आयोग पर चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन इस बार राहुल गांधी का कहना है कि उनके पास चुनावों में धांधली के पुख्ता सबूत हैं। राहुल गांधी इन सबूतों को ‘एटम बॉम’ बोल रहे हैं। उनका कहना है कि ये सबूत इतने ठोस हैं कि जैसे ही इनकी घोषणा होगी, निर्वाचन आयोग कहीं दिखाई नहीं पड़ेगा। नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की लीगल सेल की वार्षिक बैठक में बोलते हुए राहुल गांधी ने यहाँ तक कहा कि लोगों को पता नहीं है लेकिन सच यही है कि भारत में ‘चुनाव आयोग मर चुका है’।
Rahul Gandhi SIR: भारतीयों की लोकतान्त्रिक योग्यता नष्ट कर रहा चुनाव आयोग
- विमर्श
- |
- |
- 3 Aug, 2025

ECI Rigged Elections? भारत के चुनाव आयोग पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमज़ोर करने का आरोप लगातार लग है। राहुल गांधी के आरोपों का बचकाना जवाब आयोग देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसकी विश्वसनीयता तार-तार हो चुकी है।
यह बात सभी जानते हैं कि बीते सालों में राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग से जब भी सवाल पूछा उन्हें कभी भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव, हरियाणा, लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र चुनाव ऐसे ऐसे उदाहरण लेकर आए हैं जिससे आयोग की निष्पक्षता और ईमानदारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग से हर बार प्रश्न किया गया पर आयोग ने विपक्ष को इस तरह नकार दिया जैसे विपक्ष का अस्तित्व ही नहीं है।