किसी के दबाव में बोलना और किसी के दबाव पर चुप हो जाने की आदत छोड़े हुए पूरे भारत को 75 साल बीत चुके हैं। 75 साल पहले जब संविधान लागू किया गया तो ग़ुलामी के हर हालात को एक झटके में त्याग दिया गया था। 1950 में संवैधानिक लोकतंत्र को स्वीकार किया गया और नयी शासन प्रणाली की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में हुई, जिन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक सत्ता के उत्पीड़न को सहा था और अपने जीवन का लगभग दस साल जेलों और यातनाओं को बर्दाश्त कर बिताया था। वर्तमान सत्ताधारियों को भले ही इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि भारत तमाम लोकतांत्रिक सूचकांकों और रिपोर्ट्स में कहाँ स्थित है, पर इससे फ़र्क़ पड़ना चाहिए कि भारत के नागरिकों की लोकतान्त्रिक चेतना का स्तर क्या है और उसका मूल स्वभाव क्या है? भारत और इसके नागरिकों ने 75 सालों में कभी भी अपनी लोकतांत्रिक चेतना को इतने निचले स्तर पर नहीं पहुंचाया जहाँ से देश का उठ खड़ा होना असंभव हो जाता। तमाम वैश्विक संविधानविदों के भय और आशंकाओं को झुठलाते हुए भारत आज भी लोकतंत्र बना हुआ है, और यहाँ का संविधान आज भी भारत के लोगों के लिए तैनात है।