डॉक्टर अली ख़ान को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। हरियाणा के सोनीपत की एक अदालत ने पुलिस की 7 दिन की हिरासत की माँग ठुकराते हुए दो दिन की हिरासत दी। पुलिस का इसरार था कि उसे तफ़्तीश के लिए 7 रोज़ की हिरासत चाहिए। उसे अली ख़ान का लैपटॉप वगैरह ज़ब्त करना है। अदालत की यह कार्रवाई इतवार की रात के 8 बजे ख़त्म हुई। इतवार की सुबह 7 बजे अली ख़ान को दिल्ली के उनके मकान से हरियाणा पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।
डॉ अली खान: मुसलमानों की जनतांत्रिक ज़ुबान को भी तराशने की तैयारी
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 19 May, 2025

डॉ अली खान महमूदाबाद
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. अली खान महमूदाबाद को हरियाणा पुलिस ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। स्तंभकार और चिंतक अपूर्वानंद इस गिरफ्तारी को मुस्लिमों की लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति को चुप कराने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं।