महाराष्ट्र सरकार ‘अर्बन माओवादियों’ से निबटने के लिए एक क़ानून ले आई है। जो राजनीतिक पार्टी और सरकार हिंदी पर इतना ज़ोर देती है और हर चीज़ के हिंदीकरण या राष्ट्रीयकरण के लिए कटिबद्ध है, वह अर्बन माओवादी में अर्बन शब्द के लिए कोई हिंदी समरूप नहीं खोज पा रही है।शायद इसकी वजह या होगी कि अर्बन की जगह शहरी या नगरीय में उतना ज़ोर नहीं मालूम पड़ता। अर्बन माओवादी कहने से जाना पड़ता है कि किसी ख़तरनाक प्राणी की बात की जा रही है। ऐसे शब्दों के इस्तेमाल से भारतीय जनता पार्टी अपने मतदाताओं को डराने या भरमाने का काम करती है।
अर्बन नक्सल कौन हैंः समाज में जनतंत्र की चेतना का बचे रहना क्यों ज़रूरी
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 28 Jul, 2025

मानवाधिकार और जन सरोकार के मुद्दे उठाने वाले सरकार की नज़र में अर्बन नक्सल हैं
India Debates Urban Naxals: अर्बन नक्सल कौन हैं, ये सवाल महाराष्ट्र द्वारा इस सिलसिले में पारित कानून के बाद और भी महत्वपूर्ण हो गया है। जाने-माने चिंतक और स्तंभकार अपूर्वानंद की टिप्पणी इस पर पढ़िए। जानिए कि कहीं आप तो अर्बन नक्स की श्रेणी में आते हैं।